ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण की अवधि बढ़ा दी गई है। अब इसे 9 मई तक किया जा सकेगा। मालूम हो कि, प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के डाटा ऑपरेटर के अलावा विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटरों पर जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद भी बौंसी प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का
लाभ उठाने वाले 18161 लाभुकों में से 12646 लाभुकों का बायोमेट्रिक या आई डिस्क के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूरा किया गया है। जबकि 6248 लाभुकों का प्रमाणीकरण कार्य अभी भी लंबित है। विभाग द्वारा एक बार फिर से जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्रेया कुमार ने बताया कि, जिले में लगभग 73% लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है। जबकि बाकी बचे हुए लाभुकों को 10 दिन का समय दिया गया है। 9 मई तक सभी को अपना अपना जीवन प्रमाणीकरण करा लेना है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें