ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने 12 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डोमसी मोहल्ला समीप से गुप्त सूचना के आधार पर 12 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, मंदार हिल रेलवे स्टेशन समीप के डोमसी मोहल्ला
निवासी धर्मा लैया का पुत्र बबलू लैया शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा युवक को थैला में शराब लेकर आते देख पकड़ लिया गया। हालांकि युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी किया परंतु पुलिस की तत्परता के आगे युवक की कुछ ना चली। पुलिस के द्वारा युवक को धर दबोचा गया। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बताया गया कि, आरोपी को कल जेल भेजा जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें