ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम रामसागर गांव से पुआल के नीचे ढका हुआ प्लास्टिक के डिब्बे में छुपाया हुआ 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि चुंडा मुर्मू के पुत्र जयराम मुर्मू के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस को देखने के बाद
सभी लोग वहां से फरार हो गए थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस के द्वारा कौवावरण गांव के आदिवासी टोला से एक मकान में छुपा कर रखे हुए 10 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया। हालांकि मौके पर से अवैध शराब कारोबारी लूडो मरांडी का पुत्र श्याम लाल मरांडी मौके से फरार हो गया। उक्त दोनों मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें