ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी भागलपुर मुख्य मार्ग पर लीलावरण गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के बगडुम्मा गांव निवासी वकील यादव का 32 वर्षीय पुत्र सुमन यादव बाराहाट थाना क्षेत्र के धोबनी गांव से गाय के खटाल से दूध लेकर रात बाराहाट थाना क्षेत्र भेड़ामोर गांव जा रहा था। वापस लौटने के क्रम में लीलावरण गांव के पास
अनियंत्रित बाइक से वह खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के द्वारा उसे रेफर अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें