ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित सिमरा मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अचारज गांव निवासी कार्तिक चौधरी अपने चार पहिया वाहन से चांदन डैम से बौंसी की ओर आ रहे थे। खुद वाहन चला रहे कार्तिक चौधरी का सिमरा मोड़ से ठीक पीछे सड़क पर अचानक किसी मवेशी के आ जाने से गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे खेत में चली गई। घटना में कार्तिक चौधरी की 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका चौधरी,उनकी 6 वर्षीय पुत्री
अन्नु कुमारी, रिश्तेदार उदय चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र राहुल चौधरी, उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र नयन कुमार एवं 22 वर्षीय पत्नी गौरी चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी व्यक्तियों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए गौरी चौधरी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि, जख्मी होने के बाद गौरी चौधरी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें