ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास सहायकों की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने सभी सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाऐं। लाभुकों को समय पर आवास निर्माण के लिए सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि, लाभुकों की जो सूची उपलब्ध कराई गई है। उनके बारे में बारीकी से पता कर लें। ऐसा ना हो कि गरीब लाभ से वंचित रह जाए। अगर शिकायत मिली तो जांच की जाएगी। जांच में पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने साथ ही अन्य कई निर्देश भी दिए।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें