ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र के अंगारू जबड़ा गांव स्थित महादेव चक वार्ड संख्या 15 में सरकारी जमीन अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से शिकायत की है। वहां के ग्रामीण प्रफुल्ल चंद्र झा, संजय झा सहित अन्य ने आवेदन देकर थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि, वार्ड 15 के दिलीप राय, घोरील राय सहित अन्य के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण करते हुए मकान का निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि, सरकारी जमीन पर मकान निर्माण को लेकर इंदिरा आवास सहायक के द्वारा पूर्व में भी काम करने की मनाई की गई थी। बावजूद
इसके मकान का निर्माण किया जा रहा था। मालूम हो कि, यहां के भूमिहीनों को सरकारी जमीन पर मकान बनाने का निर्देश दिया गया। उन्हें जमीन आवंटित भी कर दिया गया। बावजूद इसके यह लोग सही जगह पर मकान ना बनाकर रास्ता को अवरुद्ध करने का काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि, मकान निर्माण होने से रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा। जिससे आवेदक व अन्य लोग को अपने घर तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जनता दरबार में आवेदन देने के बाद फिलहाल काम पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें