ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के बगडुम्मा गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग गांव के अनिल शाह के मकान में लगी है। जिसमें करीब ₹70000 मूल्य की संपत्ति जलने के अलावा नगद ₹40000 भी जल गए। बताया जाता है कि, 8 मई को उनकी पुत्री शोभा कुमारी की शादी थी। जिसके लिए कपड़ा,राशन व अन्य सामग्री खरीद कर रखे गए थे। जो आग लगने से सभी जलकर पूरी तरीके से राख हो
गए। देर रात पहुंचे अंचल से दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लड़की के पिता का रो रो कर बुरा हाल है। शादी के लिए रखे सारी सामग्री जलकर राख हो जाने से पिता हतोत्साहित हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि, विद्युत विभाग के साथ-साथ अंचलाधिकारी को भी आवेदन देकर मुआवजे की मांग की जाएगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें