ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, अभियुक्त की गिरफ्तारी जिले के मेहसाडीह गांव से की गई थी। बताया गया कि, गांव
निवासी भूमेश्वर शर्मा के पुत्र राजीव शर्मा को पुलिस कई माह से तलाश कर रही थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार के द्वारा 25 अगस्त को वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था और बाइक को भी जप्त किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें