ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं एसआई राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से दर्जनों फरियादी अपनी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे। मुख्य रूप से जमीन विवाद के कई मामले जनता दरबार में आए। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, जनता दरबार में आए 2 मामलों का निष्पादन थाना परिसर में ही कर
दिया गया है। जबकि अन्य मामलों का निष्पादन अगले जनता दरबार में किया जाएगा। पिछले कई माह से जमीन संबंधी विवाद को लेकर आ रहे बगडुम्मा गांव निवासी अवधेश यादव के मामले की सुनवाई ईद के बाद करने की बात अंचलाधिकारी ने कही। बताया गया कि, मामले के निष्पादन के लिए विपक्षी को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी वह अपने कागजात के साथ उपस्थित नहीं हो रहा है। इसलिए जमीन पर पहुंचकर ही मामले का निष्पादन किया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें