ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के भलसुमिहा गांव समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सुमन ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल में ही इलाज
कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्नू चौधरी उम्र 45 वर्ष पिता सहदेव चौधरी घर जमदाहा मोड़ निवासी का भलसुमिहा थाना बंधुआ कुरावा के पास अचानक पाठा आ जाने से मोटरसाइकिल उस पर चढ़ गया। जिससे मन्नू चौधरी मोटरसाइकिल सहित वहीं गिर पड़े। उन्हें उनके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें