ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की एक महिला के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में महिला ने मंगलवार को बौंसी थाना में आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार जुगल किशोर पांडे की पत्नी विनीता देवी ने बताया कि 8 अप्रैल को उनके ही गांव के मनोज पांडे एवं
संजय पांडे ने उनके साथ मारपीट की थी। विवाद का मुख्य वजह बताया गया कि, वह महिला सिलाई का काम करती है। उक्त दोनों व्यक्ति उन्हें काम करने से मना करते हैं। आरोप लगाते हैं कि उनके घर पर कई लोग आते हैं। इस वजह से वह नहीं चाहते हैं कि यहां भीड़ लगे। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें