ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। कलश स्थापना के साथ ही शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो गया। चैत्र माह शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर और नवरात्र आरंभ होने से प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पूरा क्षेत्र का माहौल भक्ति में बन गया है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना आरंभ हो गई। नवग्रह
स्थापना ध्वजारोहण के साथ मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। पंडित के अनुसार शास्त्रीय दृष्टिकोण से इस बार 9 दिनों का नवरात्र होगा। मुख्य रूप से पुरानी हॉट स्थित दुर्गा मंदिर, चांदन डैम स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के अलावा विभिन्न मंदिरों और घरों में मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें