ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर नवनिर्मित आकाशीय रज्जू की ड्राइव में खराबी की वजह से पूर्व में करीब 2 माह तक बंद रहा और अब बकाया राशि की भुगतान नहीं होने पर आकाशीय रज्जू मार्ग का परिचालन पिछले 3 दिनों से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि, बकाया रुपए भुगतान नहीं करने की वजह से आरआरपीएल के कर्मीं मंदार तराई में अवस्थित रोपवे से अपने घर को जाने के लिए विवश हो गए हैं। जिसकी वजह से पिछले 2 दिनों से रोपवे का परिचालन बंद कर दिया गया है। रोपवे का परिचालन बंद हो जाने से प्रतिदिन सैलानी लोअर स्टेशन समीप से निराश होकर लौट जा रहे हैं। शुक्रवार को भी झारखंड के गोड्डा, भागलपुर, बांका सहित अन्य जगहों के सैलानी रोपवे स्टेशन समीप पहुंचे। जहां टिकट काउंटर समेत स्टेशन का दरवाजा बंद देखकर वापस लौट
गए। रोपवे स्टेशन पर पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है। बकाया रुपए को लेकर आरआरपीएल और राइट के बीच लगातार डेढ़ वर्षो से बातचीत चल रही है। लेकिन बकाया रुपए का भुगतान नहीं होने से इसके परिचालन पर अब इसका असर दिखने लगा है। यहां पर काम कर रहे आरआरपीएल के कई कर्मी अपने घरों को चले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कर्मियों का लगभग 2 से 3 माह का वेतन भुगतान लंबित पड़ा हुआ है। वहीं रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार का कहना है कि इसके परिचालन के लिए करीब एक दर्जन कर्मी चाहिए। मात्र 7 कर्मियों के भरोसे रोपवे का परिचालन करना काफी कठिन है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के साथ-साथ मेंटेनेंस का काम सुचारू रूप से नहीं होने से रोपवे का परिचालन बंद कर दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें