ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में वीर कुमार सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रबंध कार्य समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह,जयंती प्रमुख सुमन प्रसाद सिन्हा और आचार्य अमरकांत मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव कुमार सिंह ने कहा कि, वीर कुमार सिंह सच्चे देशभक्त थे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
निकेश कुमार सिंह ने कहा कि, बाबू वीर कुंवर सिंह अगम्य साहसी थे। आज के दिन 23 अप्रैल को ही अंग्रेज के सबसे बड़े सेनापति कैप्टन लीग्रांड को परास्त किया था। उसी विजयोत्सव को आज के दिन हमलोग जयंती के रूप में मनाते हैं। वहीं अमरकांत मिश्रा ने कहा कि, प्रतिभावान कुंवर सिंह जगदीशपुर के जमींदार थे। अन्याय के घोर विरोधी थे। अंग्रेजों के कठोर लौह रक्त नीति के कारण बुढ़ापे में उनका खून खोला और 80 वर्ष की अवस्था में अंग्रेजों से लोहा लिया और धूल चटा दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया बहन तथा आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें