ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार के मुख्य मार्गों के अतिक्रमण हटाने के उपरांत वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अब मुख्य मार्ग की मापी कराई जा रही है। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के महाराणा से मापी की शुरुआत कर दी गई है। राजस्व कर्मचारी अशोक झा के साथ-साथ अंचल अमीन अविनाश कुमार मुख्य मार्ग को दोनों ओर से मापने का काम कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह मापी संभवत फोरलेन को लेकर की जा रही है। सड़क के दोनों किनारे पर मापी की जा रही है।
मालूम हो कि, लगातार दो दिन से मुख्य मार्ग के रजौन, ढाकामोड़, बाराहाट, महाराणा और बौंसी के मुख्य मार्ग की मापी की गई है। बताया गया कि, सड़क के जमीन की चौड़ाई कहीं पर 100 फिट तो, कहीं पर 80 फीट है, कहीं 70 से 75 फीट चौड़ी है। कई जगहों पर अतिक्रमण की बात भी सामने आ रही है। ऐसे लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है। जमीन मापी को देखकर ऐसे लोगों में खुद ब खुद भय व्याप्त हो गया है और लोगों ने अपने अतिक्रमित जगह को खुद से ही खाली करना आरंभ कर दिया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें