ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के ब्लॉक मोड समीप प्रखंड के पंचायत सेवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए एवं अन्य दो व्यक्ति को गंभीर चोट आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलहर प्रखंड क्षेत्र निवासी कारू साह के 59 वर्षीय पुत्र सुमितलाल साह जो वर्तमान में प्रखंड पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत हैं। वे प्रखंड कार्यालय से निकलकर अपने मोटरसाइकिल से झपनिया गांव की ओर जा रहे थे। मुख्य मार्ग पार करते समय बौंसी की तरफ से आ रहे और बांका की तरफ जा रहे बाइक सवार को अनियंत्रित बाइक से ठोकर लग गई। घटना में पंचायत सेवक के साथ बांका बिदारडी निवासी मोहम्मद जाकिर के पुत्र
मोहम्मद मेराज और उनके चचेरे भाई मोहम्मद बेचन के पुत्र साकिर अंसारी को चोट पहुंची है। प्रखंड कर्मी एवं स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर उत्तम कुमार ने प्राथमिक उपचार किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर पंचायत सेवक को दिलासा दिया और डॉक्टर से इलाज की जानकारी ली। डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा एक्स-रे करने की सलाह दी गई एक्स-रे करने के उपरांत उनके दाएं हाथ में फैक्चर पाया गया। जिससे डॉक्टर उत्तम कुमार ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। जबकि दूसरे जख्मियों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें