ग्राम समाचार,चांदन,बांका। हिंदू नववर्ष के साथ शनिवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में चांदन प्रखंड के चांदन बाजार पोदार टोला अवस्थित श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर में पहले दिन श्रद्धालु घट स्थापना कर मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना किया। बतादें की घट स्थापना के लिए मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना और अज्ञारी के लिए श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। देवी मंदिरों में शुक्रवार शाम तक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। आज पहले दिन से देवी मां के स्वरूपों को नई-नई पोशाकें पहनाकर
विशेष पूजा-अर्चना किया गया। श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान काफी भीड़ उमड़ती है। लेकिन इस बार श्रधालुओं में शोक का माहौल रहने के कारण। विदित हो कि इसी मंदिर परिसर से होली के दिन एक मासूम बच्ची की अपहरण कर हत्या कर दी थी। जिससे श्रद्धालुओं में मातम छाया हुआ है। इस मौके पर कथावाचक आचार्य विपिन पांडेय एवं स्वर्णकार समाज के कमल पोद्दार राधेश्याम प्रधान सुधीर पोद्दार हरिपुरधार मनोज पधार अवधेश प्रधान संजीव पधार आदित्य पधार गौतम पोद्दार टिंकू पोद्दार के साथ दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें