Chandan News: उच्च विद्यालय कुसुम जोरी के 12 से 14 आयु वर्ग के 83 छात्र छात्राओं को लगा कोविड टीका

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि 16 मार्च 2022 से 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण शुरू हो चुका है. अभी तक 14 वर्ष के उपर आयु वर्ग की बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा था जिसमें 15 से 18 साल के बच्चों को भी करना टीका लगाया जा रहा है जिसे 3 जनवरी 2022 से शुरू हुए इस पेज में केवल बच्चों कोही भारत बायोटेक वैक्सीन लगाई जा रही है। जो अब 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को जिनका जन्म 2008 से 2010 तक में हुआ है खास बात यह है जिन बच्चों को 11 साल 11 महीने हुआ है उन्हें भी टीका लगाना है । इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत के प्रोन्नत उच्च विद्यालय कुसुम जोरी में चांदन प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के नेतृत्व में टीका 

कर्मी एएनएम शांतिना मुर्मू व आशा कार्यकर्ता रेखा देवी के संयुक्त में 82 छात्र छात्राओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगवा रहे छात्र छात्राओं ने बड़े ही प्यार से लाईन में खड़े होकर  अपना अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर देकर टीका लगवाया। इस आशय की जानकारी चांदन स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज ने बताया कि जिन छात्रों को आज दिया गया है उसे पुनः दुसरा टीका 28 दिनों के बाद दिया जाएगा इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय (भैरोडीह) भैरोगंज में 11अप्रेल को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री श्यामसुंदर बरनवाल, शिक्षक अवधेश कुमार आदि मौजूद थे

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति