ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पटना बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार 31 मार्च 2022 दोपहर को आते ही जिले की तमाम प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं में अपने रिजल्ट का परिणाम से खुशी का माहौल बन गया। खासकर बिहार बोर्ड में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में देखी गई। बता दें कि प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के दसम वर्ग के छात्र छात्रा जिन्होंने कोरोना काल के प्रोटोकॉल के डंक के मार झेल कर भैरोगंज अवस्थित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के संचालक यूवा भुदेव यादव के मार्ग दर्शन पर शिक्षा प्राप्त किया जिसमें कुल 116छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल किया जिसमें 36 छात्र छात्रा बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी परचम लहराया। इसी प्रकार सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले रंजन कुमार ने 425 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान का मान बढ़ाया। इसी प्रकार राजेश कुमार 411. राहुल कुमार 406. कृष्ण कुमार 404. कुंदन कुमार 373 राकेश कुमार 373 करिश्मा कुमारी 368 ममता कुमारी 366 सागर कुमार 358 विजय कुमार 355 आशीष कुमार 355 चंदन कुमार 355 मुन्ना कुमार
351 छोटू कुमार 351 श्याम कुमार,346, सीमा कुमारी 341 बाबूलाल कुमार 338 शिवम कुमार 332 विकास कुमार 327 मनीष कुमार 325 सूरज कुमार 319 ममता कुमार 318 मंटू कुमार 316, रेनू कुमारी 306 अजीत कुमार 302 आरती कुमारी 301, संतोष कुमार 300 प्रियंका कुमारी 300 संगीता कुमारी 300 रमेश कुमार 300 संजीत कुमार 300 आकाश कुमार 300 अंक इत्यादि के अलावा द्वितीय श्रेणी में सुरेंद्र कुमार 293 योगेंद्र कुमार 293 जुली कुमारी 288, आदि के अलावा तृतीय स्थान हासिल किया। रिजल्ट परिणाम से खुशी छात्र छात्राओं मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के संस्थापक व अध्यापक भूदेव यादव को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्राप्त किया। साथ ही साथ छात्र राजेश कुमार ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, करिश्मा कुमारी टीचर, कृष्णा कुमार ने डॉक्टर बनने की अभिलाषा जताई। कोचिंग संस्थान के संस्थापक भूदेव यादव ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत दशवीं के छात्र छात्राओं ने इस बार फिर सभी विषय के संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के बावजूद क्षेत्र की बच्चों ने सफलता हासिल कर कोचिंग संस्थान का मान बढ़ाया।हमारे संस्थान में कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर परीक्षा की तैयारी की जाती है जो विगत 7 वर्षों से इस इलाके में नंबर वन कोचिंग संस्थान जाने जाते हैं। बच्चों की बिहार बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने से गौरवान्वित महसूस किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें