ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तुर्किमोड स्थित ट्यूशन संचालक बलराम कुमार व गोरीपुर पंचायत के उपमुखिया राजेश कुमार मेहता ने बीते 9 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रों विदाई दी गई।ज्ञात हो बिहार बोर्ड परीक्षा में महादलित टोली के ईशा भारती 421अंक,रूबी कुमारी 380 अंक विकास कुमार 351अंक
चुन्नी कुमारी,आयूषी कुमारी 348 अंक सुरज कुमार 338 अंक विक्रम कुमार 305 अंक खुशी कुमारी 300 अंक सहित दर्जनों छात्रों ने शिक्षक बलराम कुमार दिशानिर्देश पर शानदार अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया।इसको लेकर छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षक बलराम कुमार को अंगवस्त्र उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया।मौके पर सैकड़ों लोग शिक्षा प्रेमी मौजूद थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें