ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आज दिनांक 05-04-2022 को चान्दन के आम शिक्षकों की बैठक श्री मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बीआरसी चान्दन के प्रेरणा कक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना के आह्वान पर प्रधानमंत्री पोषण योजना से मुक्त करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। उपस्थित अधिकांश शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित परिवर्तन मूल्य, पीएम पोषण योजना की जटिल प्रक्रिया, गैर-शैक्षणिक कार्य आदि के कारण इस योजना से
मुक्त करने का निर्णय लिया। इस बैठक में दर्जनों शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिसमें प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चान्दन के सचिव आदित्य कुमार, पंचायत, प्रखंड, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बाँका के जिला संयोजक हेमन्त कुमार दुबे, जिला कार्य समिति के सदस्य अरूण कुमार मंडल, डीडीओ उत्तम कुमार, पंकज पाण्डेय पिंकू, बालगोविंद दास, रवि कुमार, अजीत कुमार प्रसाद, हीरा यादव, कंचन कुमारी, हेमंती देवी, शंकर प्रसाद, श्रीकुमार, संजय साह, घनश्याम पाण्डेय, चन्द्रिका पंडित, चिरंजीवी पंडित, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यक्षजी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें