ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तुर्की मोड़ स्थित दो दुकानों से बीते रात्रि चोरों ने एक लाख से अधिक की सम्पति चोरी कर लेने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार रविवार 24 अप्रैल मध्य रात्रि को तुर्की मोड़ अवस्थित गोबिंद यादव के घर का दरवाजा चोरों ने तोड़कर जहां 10 हजार की नकदी,70 भर चाँदी के जेवरात, एक खस्सी व दर्जन भर से ज्यादा साड़ी चोरी कर ली। वहीं दूसरी ओर एक ही रात में चोरों ने सीताराम तांती के घर में सो
रही महिलाओं को चाकू का भय दिखाते हुए बक्से में रखे 8 हजार रू०नकदी सहित 50 हजार रूपये से भी अधिक सम्पत्ति बक्सा तोड़ कर चोरी कर ली। साथ ही साथ ज़मीन सम्बंधित कागजात आधार कार्ड सहित। बताया जाता है की अगले महीने गोबिंद यादव की बेटी की शादी होने वाली थी और उसी की तैयारी मे साड़ी व जेवरात जुटाये गए थे।घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने चांदन थाना को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटनाक्रम से तुर्की मोड़ के स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।घटना की जानकारी पर चांदन थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें