ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते दिन रविवार आंनन्दपुर ओपी के भैरोगंज बाजार निवासी मुनेश्वर दास उर्फ़ मुन्ना महाराज व उत्तरी वार्ने पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू दास के बीच जमीनी विवाद को लेकर जम कर मार-पीट हुई थी। और दोनों ने अपना-अपना आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। आवेदन में प्रथम पक्ष मुनेश्वर दास पिता छतरु दास ने बताया कि मैं विगत कई वर्षों से परिवार के साथ बैंगलोर में रहता था।लोकडाउन होने के कारण अपने घर चला आया और अपने हिस्से के जमीन में शौचालय निर्माण करा रहे थे इसी बीच 1.पप्पू दास अपने परिवार के पांच सदस्य 2. सौरव कुमार 18 वर्ष 3.गौरव कुमार 12 वर्ष 4. छोटी कुमारी 16 वर्ष तीनों पिता पप्पू दास व 5.सुनीता देवी पति पप्पू संयुक्त मिलकर
मुझे एवं मेरे पत्नी गीता देवी के साथ अचानक लाठी डंडे एवं रड से मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया और नगदी रुपया के साथ दोनों के पहने सोने की चैन छीन लिया। वहीं दूसरी पक्षों में पुर्व मुखिया पप्पू दास ने बताया कि मेरे विधवा मां सुदामा देवी के नाम की इजमाल जमीन जो मां की आजिविका है उस जमीन पर जबरन शौचालय का टेंक बना रहा था।मना करने पर भाई मुनेश्वर दास व भाभी गीता देवी ने अनावश्यक रड से प्रहार कर दिया। घटना के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मार पीट में ज़ख्मी दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कटोरिया रेफ़रल अस्पताल में इलाज करा कर मारपीट एवं छीन/ छोर करने के आरोप में कार्यवाही करते सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें