Godda News: नाली में मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 वर्षीय युवक का शव पाया गया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला के बोअरिजोर प्रखंड अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया विस्थापित गांव और हरखा मोड़ के पास नाले में आज सुबह एक 22 वर्षीय युवक की शव पाई गई| मृतक की पहचान ग्राम बसडीहा निवासी विष्णु लोहार के पुत्र आर्यन लोहार के रूप में की गई है। सुचना पाकर पहुंचे उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था| मृतक केेे परिवार वालों का कहना था कि मृतक आर्यन लोहार गत सोमवार से ही लापता था| जिसकी गुमशुदगी की सूचना ललमटिया थाना को दे दिया गया था| आज बुधवार की सुबह जब कुछ लोग सड़क से गुजर रहे थे तो नाली में पड़े हुए शव को देख हो हल्ला मचाया तो शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव के देखते ही लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। सूचना पा कर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व घटनास्थल का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गोड्डा भेज दिया। परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक दिमागी हालात से कमज़ोर व मृगी से ग्रसित था। हालांकि घरवालों ने किसी पर आशंका नहीं जताई है व थाना प्रभारी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें