ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कृषि वैज्ञानिक केंद्र गोड्डा के मौसम सह कृषि वैजनिक रजनीश प्रसाद राजेश आज के अनुसार सोमवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा तथा गर्म हवा औसतन 25 किमी प्रति घंटा की दर से चला। अनुमानत: कल का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री और न्युनतम तापमान 24.9 डिग्री था। अगले 3 दिनों तक ऐसे हीं रहेगा। और हवा की गति सामान्य से अधिक रहने की संभावना है जिसके वजह से लू (ताप लहर) की स्थिति बनी रहेगी जिले में।(श्रोत- *रजनीश प्रसाद राजेश* मौसम सह कृषि वैज्ञानिक केवीके गोड्डा)
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें