Godda News: खराब पड़े चापाकल की मरम्मतति शीघ्र होगी
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बिजली विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ अलग-अलग बैठकर बिजली और पानी की समस्या से अवगत कराया तथा भीषण गर्मी में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती हेतु पोड़ैयाहाट, गोड्डा, पथरगामा एवं बसंतराय प्रखंड में चापाकल मरम्मती टीम को प्रखंडवार बढ़ाने हेतु निर्देश दिया ताकि द्रुत गति से चापाकल मरम्मत किया जा सके। चापाकल मरम्मती हेतु 12 नई टीम बनाई गई है, जिसमें पोड़ैयाहाट प्रखंड में 4 टीम. गोड्डा प्रखंड में 4 टीम जिसमे पोरैयाहाट विधानसभा के 10 पंचायत में एक टीम काम करेगी। पथरगामा एवं बसंतराय प्रखंड में 2-2 टीम काम करेगी। बोहरा कादर टोला एवं आसपास के गांवों में पाइपलाइन का पानी नहीं मिल पा रहा है वहां कार्यपालक अभियंता को स्वयं जाकर पानी चालू कराने को कहा है। मालूम हो कि पथरगामा में पिछले 11 दिनों से राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत किया जाने वाला जलापूर्ति बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है| हालांकि पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री गुप्ता ने पहल कर बाबा जी पहाड़ स्थित जल मीनार के पास बोरिंग कराने हेतु पहल शुरू कर दिया है जिसके लिए प्यार से पथरगामा वासियों ने तहे दिल से विधायक अमित मंडल और श्री गुप्ता जी को धन्यवाद दिया है क्योंकि अब इन लोगों को विदाउट फिल्टर प्लांटेशन पीने योग्य पानी मिलेगा|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें