Godda News: माथे पर कलश रख कलश शोभायात्रा में सम्मिलित हुई दीपिका सिंह पांडे
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड के दिग्धी सिमानपुर गांव में बजरंगबली के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ हेतु जलभरी कलश शोभा यात्रा में महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह सम्मिलित हुई|कलश शोभायात्रा में विधायक सहित 501 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया| कलश यात्रा में शामिल विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यज्ञ कार्यक्रम से माहौल में सकारात्मक ऊर्जा आती है लोगों के मन में विचारधारा को बदलती है और हमारा ध्यान भी पूजा पाठ के कार्यक्रम की ओर आकर्षित होता है विधायक ने कहा की यज्ञ लोगों को तामसी भोजन से दूर रखती है| इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज में परिवर्तन आता है और लोगों का विचार शुद्ध रहता है कहा नंगे पांव माथे पर कलश लेकर जय श्री राम, जय श्री कृष्ण का जयकारा लगाने का अलग ही अनुभूति हुई यज्ञ पूजन में भक्ति गीतों वा गायत्री मंत्रोच्चार से महागामा का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नंदुराम, ओवैसी जिला अध्यक्ष नयन कुमार राम, रंजन राम अवतार मोदी, सुरेश प्रसाद साह, रोहित यादव, संतोष चौरसिया दिगंबर कुमार अवधेश सिंह, रघुवंश सिंह आदि उपस्थित थे|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें