Godda News: बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं रामकोल निवासी
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला के महागामा प्रखंड अंतर्गत रामकौल पंचायत के बजाचक गांव में सोलर जल मीनार खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पानी पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई भी पदाधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं मिली जानकारी के अनुसार लगभग 1000 की आबादी वाले बजाचक गांव में 3 जल मीनार है|
दुर्भाग्य की बात तो यह है कि तीनों का तीनों जन मीनार खराब है और इसके अलावा स्वच्छ पेयजल का कोई साधन मौजूद नहीं है| ग्रामीणों को पीने का पानी जुगाड़ करने में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है| ग्रामीण नदी की गंदे पानी पीने पर मजबूर है, पर कोई भी पदाधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि ने आज तक इसकी सुध नहीं ली है|
रामकोल के मुखिया अख्तर हुसैन भी बजाचक के प्रति उदासीन है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है| जब इस संबंध में मुखिया से बात करने की कोशिश की तो मुखिया से कोई जवाब देते नहीं बना|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें