ग्राम समाचार, फतेहपुर(जामताड़ा): फतेहपुर डिग्री कॉलेज को चालू कराने को लेकर दुमका लोक सभा सांसद सुनील सोरेन ने अभिलंब सरकार से चालू कराने की बात कही है। कहा यह डिग्री कॉलेज सुदूरवर्ती इलाकों के छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा का केंद्र होता। लेकिन 2 वर्ष बीतने को है, दुर्भाग्य की बात है कि अब तक चालू नहीं हुआ। इसको लेकर वह अपनी बातें संसद भवन में रखेंगे कहा कि सरकार बात मानेंगे इसकी भी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि सरकार को इन बातों से कोई सरोकार नहीं है। डिग्री कॉलेज चालू होने से यहां की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा दर सुधरती लेकिन आज भी यहां के बच्चे जामताड़ा मिहिजाम दुमका 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर पढ़ने जाते हैं । वही कई अभिभावक अतिरिक्त दूरी होने के कारण बच्चों को आगे पढ़ाते नहीं । फतेहपुर में डिग्री कॉलेज का उद्देश्य भाजपा की सरकार ने यहां के बच्चों के लिए शिक्षादर को बढ़ाने के लिए किया था। लेकिन वर्तमान झामुमो सरकार को इन बातों से कोई मतलब नहीं है। उक्त बातें सांसद सुनील सोरेन ने एक धार्मिक कार्यक्रम में पत्रकार के पूछने पर बताया। अब देखना इस बात को है कि मौजूदा सरकार शिक्षा को लेकर कितना गंभीर है।
क्योंकि इस विधानसभा के विधायक वर्तमान समय में विधानसभा के सभाध्यक्ष भी हैं। क्षेत्र के अभिभावकों को विधायक रबिन्द्रनाथ महतो पर जल्द डिग्री कॉलेज चालू कराने की उम्मीद है।
रिपोर्ट- ग्राम समाचार, फतेहपुर(जामताड़ा)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें