ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा में चोरी की वारदात सामने आया है। अज्ञात चोरों ने पंजवारा पुरानी हटिया रोड स्थित मिस्टी साइबर कैफे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को शुक्रवार देर रात अंजाम दिया गया। दुकानदार को घटना की जानकारी शनिवार सुबह
मिली। जब वह दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदार सब्यसाची कुमार ने बताया कि उन्होंने दुकान में तीन ताला लगाया था। जिसे चोरों द्वारा तोड़ दिया गया एवं दुकान में रखे ईप्सन कंपनी के प्रिंटर को चोरी कर लिया गया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें