ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव एवं बाराहाट अंचल के राजस्व सीआई प्रवीण शेखर उपस्थित रहे।इस दौरान क्षेत्र के कई लोग अपनी भूमि विवाद से जुड़े नए पुराने शिकायत को लेकर पहुंचे।जनता दरबार में तीन पुराने मामले में दिनेश झा बनाम नंदजी झा मौजा पंजवारा सहदेव
ठाकुर बनाम तीरो यादव मौजा जगतपुर हीरालाल साह बनाम नारायण साह मौजा सबलपुर तीनों मामले को निष्पादित किया गया। कोई नया मामला तो नहीं आया। वहीं आवेदन लेकर पहुंचे एक दो अन्य फरियादियों को अगले जनता दरबार में आवेदन के साथ जमीन से जुड़े कागजात को संलग्न कर आवेदन करने का निर्देश दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें