ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। सोमवार को पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं मृतक महिला के गले पर गहरे जख्म का निशान है। मृतक महिला की पहचान माराटीकर गांव निवासी अजय दास की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है।ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस मृतका के पति अजय दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पड़ोसियों का कहना है कि मृतका और उसके
पति का बीती रात झगड़ा हुआ था।वहीं इसकी सूचना पर मृतका के मायके वाले भी माराटीकर गांव पहुँचे। और मृतका के पति द्वारा उनकी उनकी बेटी की हत्या का अंदेशा जताया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया ।मृतक महिला के एक छह वर्ष का पुत्र और एक डेढ़ साल की पुत्री भी है। पूरे मामले पर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है । एवं उसके पति को हिरासत में लेकर लेकर पूछताछ की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें