ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि तकरीबन 4 माह पूर्व पंजवारा चेक पोस्ट पर एक चार पहिया वाहन से बियर के साथ चार युवकों को नशे में गिरफ्तार किया गया था। एवं कार को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। उक्त
मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बांका थाना अंतर्गत विजयनगर निवासी कार ऑनर शशि भूषण प्रसाद को उसके घर से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया । एक अन्य मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बांका थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी बाइक ऑनर जितेंद्र साह को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों का शनिवार को पंजवारा में कोविड जांच कराने के उपरांत उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें