ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। रविवार को एंटी लिकर टीम बांका एवं पंजवारा थाना पुलिस ने ड्रोन कैमरा के मदद से थाना क्षेत्र के दुबराजपुर संथाली टोला एवं महुआअड्डा गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ जाँच अभियान चलाया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से दोनों गाँव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने महुआअड्डा गांव में ड्रोन की मदद से महुआ शराब वाले स्थान को ट्रेस किया। इस दौरान टीम ने खेत में बने खलियानों में पुआल एवं आसपास की झाड़ी
की आड़ में छुपा कर टीन में रखे महुआ जावा शराब नष्ट किया और ग्रामीणों से पूछताछ की जिसमें ग्रामीण कुछ भी बताने से कतराते नजर आए ।इसके बाद पुलिस टीम दुबराजपुर संथाली टोला पहुँची ।जहां ड्रोन के जरिये तलाशी में कुछ सामान बरामद नहीं हुआ।इसको लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि दोनों गाँव मे लगातार जाँच अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर एक्साइज ड्रोन पायलट पंकज कुमार,एलटीएफ एसआई शंभू नाथ यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें