ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शुक्रवार को पंजवारा थाना से अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध किये गए कार्रवाई में दर्ज विभिन्न कांडों में जब्त किए गए करीब 981.756 लीटर अवैध शराब जिला मुख्यालय विनष्टीकरण के लिए भेजा गया। इसकी जानकारी देते हुए पंजवारा
थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत दस कांडों में जब्त किए गए कुल 981.756 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को विनष्टीकरण हेतु जिला मुख्यालय बांका भेजा गया है। इसमें 950.256 लीटर विदेशी एवं 31.5 लीटर देशी शराब शामिल है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें