Pathargama News: सुरनीय में 26 मार्च को प्रेमिका ने ही की थी प्रेमी की हत्या





ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड अंतर्गत सुरनियां ग्राम में बीते 25 मार्च की रात राहुल कुमार सिंह नामक युवक की गली दबा कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर अगले दिन 26 मार्च को 452,302,506,34 भा०दं०वि० विरुद्ध प्रा० अभियुक्त बैकुंठ सिंह पिता स्व० रामशरण सिंह, समरेंद्र सिंह एवं अमरेन्द्र सिंह दोनो के पिता सुखनंदन, नीतीश कुमार सिंह एवं अंकित कुमार सिंह दोनो के पिता बैकुंठा सिंह व अभिनंदन सिंह पिता स्व० रामशरण सिंह सभी साकिम माल सुरनियां थाना पथरगामा जिला गोड्डा के विरुद्ध अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य माध्यमों से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार 31 मार्च को संदिग्ध प्रीति कुमारी (बदला हुआ नाम) को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में प्रीति ने बताया कि मृतक राहुल कुमार सिंह से उसका प्रेम प्रसंग था और दोनों एक दूसरे से गांव में ही मिलते जुलते थे। वर्ष 2021 में युवती की शादी बिहार के बांका जिले में हो गई। युवती के बयान के अनुसार मृतक राहुल, प्रीति को शादी के बाद भी फोन कर परेशान करता था। वर्ष 2022 में सरस्वती पूजा के समय युवती अपने मायके ग्राम सुरनियाँ आई थी। युवती के मायके आने के बाद मृतक राहुल के द्वार फोन पर युवती को परेशान किया जा रहा था और जब युवती के घर पर उसके माता पिता नही होते तब मृतक राहुल जबरन युवती के घर घुस जाता था। दिनांक 25 मार्च को 5 बजे के करीब मृतक राहुल कुमार ने प्रीति कुमारी को फोन कर घर पर कोई नहीं है आ जाओ ऐसा कह कर अपने घर बुलाया। राहुल के बुलाने पर जब प्रीति वहां पहुंची तो राहुल को शराब के नशे में धुत्त पाया। इसके बाद राहुल ने प्रीति के साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर प्रीति अपने घर जाने के लिए वहां से जाने लगी। तब राहुल ने उससे दोबारा से शारीरिक संबंध बनाने को कहा तो प्रीति ने मना कर दिया। प्रीति के मना करने पर तुम मेरी जान ले लो ऐसा कहते हुए राहुल एक रस्सी लेकर आया और पलंग पर लेट गया। उसके बाद प्रीति ने पलंग पर लेटे हुए राहुल की छाती पर चढ़ गई और रस्सी में गांठ बना कर राहुल के गले में डाल कर रस्सी को खींच दिया जिससे मौके पर ही राहुल की मौत हो गई। इसके बाद प्रीति ने मृतक राहुल के गले से रस्सी निकाली और रस्सी को मृतक के घर के बाहर फेकते हुए वापस अपने घर चली आई। अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर और पूछताछ में युवती द्वारा अपने अपराध स्वीकार करने के तदोपरांत प्रीति कुमारी को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधानकर्ता द्वारा प्रीति कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को भी बरामद कर जप्त किया गया है। अभियुक्त प्रीति कुमारी (बदला हुआ नाम) की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम में आनंद मोहन सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा। पु०नि० बलबीर सिंह, पथरगामा प्रभार। पु०अ०नि० ताराचन्द, महागामा प्रभार। पु०अ०नि० मनोज कुमार पाण्डेय, पथरगामा थाना। पु०अ०नि० अमित अभिषेक, राजाभीठा थाना प्रभारी। पु०अ०नि० रूपेश कुमार कोठरी, पथरगामा थाना। पु०अ०नि० दीपिका तिग्गा, महिला थाना प्रभारी। आरक्षी निशांत कुमार पाण्डेय, तकनीकी शाखा एवं पथरगामा थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति