ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव के नामांकन को लेकर आज शनिवार को नामांकन के चौथे दिन पथरगामा ग्राम पंचायत के उज्जवल कुमार भगत की पत्नी सोनी कुमारी सहित कुल 29 मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिनमें से 16 महिला और 13 पुरुष के नाम शामिल है| उधर पथरगामा सहित अन्य पंचायतों के वार्ड सदस्य पद के लिए 54 महिला और 41 पुरुष अभ्यर्थियों सहित कुल पंचानवे प्रत्याशियों ने अपने भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में कमर कस कर उतर गए| मालूम हो कि कोरोना काल के बंदिशों से उबर रहे मिठाई दुकानदारों के किस्मत का दरवाजा पंचायत आम चुनाव में खोल दिया है| पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिल कराने आ रहे प्रत्याशियों के समर्थकों के स्वागत में जूटे दुकानदारों के पास आम ग्राहकों के लिए समय ही नहीं बचा है| उनका सारा समय प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए लंच पैकेट पैक करने में तथा उनके प्लेटों में समोसा और जलेबी परोसने में लग रहा है| प्रखंड परिसर स्थित नामांकन काउंटर के पास ही नहीं अपितु पूरे पथरगामा बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा हुआ है जैसे लग रहा है कि मेला लगा हो |
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें