ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते शुक्रवार की रात्रि 7:00 बजे के आसपास स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बुखार और लूज मोशन से पीड़ित चार छात्रा क्रमशः 15 वर्षीय उजाला खातून, 13 वर्षीय सालिया परवीन, 15 वर्षीय प्रिया रानी और 15 वर्षीय नमिता कुमारी को वहां की शिक्षिका के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया सभी बीमार छात्राओं का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान की देखरेख में किया गया| इलाज के उपरांत सभी छात्रा को विद्यालय वापस भेज दिया गया| प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने बताया कि गर्मी के चलते बुखार आना अथवा लूज मोशन होना आम बात है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें