ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पहली आग लगी की घटना बंदनवार ग्राम की है करीब 4:00 बजे के आसपास अमरनाथ मिश्रा के दरवाजे पर अतिक्रमित गोचर जमीन पर किए गए घेराबंदी में अज्ञात कारणवश आग लग गई| हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया| इस अगलगी में किसी भी प्रकार की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है| दूसरी घटना लखन पहाड़ी के मिश्रा टोला में आनंद मिश्रा के दरवाजे पर बने खलिहान में रखा हुआ 7 पुआल की टाल में अज्ञात कारणवशआग लग गई l जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक सभी पुआल जल जाने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया l
तीसरी घटना बोहा पंचायत अंतर्गत सरंडा गांव की है जहां ट्रांसफार्मर में लगी आग से 11000 बोल्ट की तार टूट कर जमीन पर गिर गई जिससे नीलू दे और उसके गोतिया के संयुक्त आम के बगीचे में आग लग गई है l हालांकि यहां से भी ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं मिल पाई है| लखन पहाड़ी और सारंडा के काफी दहशत में थे की कहीं आग की लपटें गांव की ओर ना बढ़ जाए ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी| थाना प्रभारी बलिराम रावत ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अग्निशमन विभाग को सूचित कर दी| जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर लगभग काबू पा लिया था|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें