ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- चैती नवरात्रा के दूसरे पूजा के दिन पथरगामा में राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के द्वारा किया जा रहा जलापूर्ति एक बार फिर ठप हो गया है| महज कुछ दिन पहले भी मोटर जल जाने के चलते 4 दिन जलापूर्ति ठप रहा था| दिनों दिन बढ़ते जा रहे तापमान के चलते जलापूर्ति नहीं होने से पानी से संबंधित दैनिक कार्यों के लिए लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है| एक बार फिर बताते हैं कि सुंदर नदी से किया जाने वाला जलापूर्ति फिल्ट्रेशन प्लांट खराब रहने के कारण पीने योग्य नहीं होता है परंतु मीठा जल होने के कारण यह पथरगामा का लाइफ लाइन बन चुका है| वैसे भी पथरगामा में पानी का अभाव रहता है खासकर पीने योग्य मीठा पानी का| जलापूर्ति ठप होने के बाबत जलापूर्ति के रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत पंडित ने बताया कि सुंदर नदी स्थित पंप हाउस के ऑपरेटर बिंदेश्वरी कुंवर के द्वारा बार-बार जलापूर्ति में उदासीनता बरतने के कारण जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होते रहता है| जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक जलापूर्ति नियमित नहीं हो पाएगी| इधर पंप ऑपरेटर बिंदेश्वरी कुंवर का कहना है कि शनिवार को पंप में कुछ गड़बड़ी (लीकेज) आ गई थी, जिसे अब मैंने ठीक कर दिया है| पानी लोड कर दिया गया है| ऐसे में सच कौन बोल रहा है और कौन सच नहीं बोल रहा है, इस चक्कर में पथरगामा के लोग खामियाजा उठा रहे हैं| ग्रामीण दीपक कुमार भगत, सोनू चौबे सोनू भगत, पप्पू साह, जय कांत भगत आदि ने शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें