ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुजरात के सूरत जिला के सचिन थाना अंतर्गत बांसवारा सिंटेक्स लिमिटेड में प्रोडक्शन ट्राउज़र के पद पर कार्यरत सोनारचक निवासी चंद्रपाल गुप्ता की 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई| पूनम देवी की मृत्यु से जहां उसके परिवार पर दुखों के पहाड़ टूट पड़ा वही सोनारचक में मातमी सन्नाटा पसर गया है| दुर्घटना की सूचना पाते ही गोड्डा सांसद डॉ० निशिकांत दुबे अंतरिम सहायता के रूप में ₹10000 उसके परिजनों को दी| स्वर्गीय पूनम देवी अपने पीछे पति के अलावे 18 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी तथा 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार और 10 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार को छोड़ गई है| आर्थिक तंगी से जूझ रहे पूनम का परिवार रोजगार की तलाश में सूरत के सचिन में जा बसा था| घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय पूनम देवी अपने ड्यूटी समाप्त कर अपना डेरा लौट रही थी उसी क्रम में एक लौरी संख्या जीजे 05 डीवाई 4340 ने उसे रौंद डाला| आनन-फानन में उसे सूरत के मजूरा गेट स्थित न्यू सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया| जहां उसका अंत्यपरीक्षण के उपरांत उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया| मृतिका पूनम देवी के परिजनों के माली हालत दयनीय रहने के चलते उसके लाश को सोनारचक नहीं लाया जा सका| सचिन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को दर्ज कर ट्रक को जप्त कर थाना लाया|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें