ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते बुधवार की रात्रि 11:00 बजे के आसपास गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एनएच 133 पर धमसांय पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में पथरगामा थाना अंतर्गत सिमरिया ग्राम निवासी मोटरसाइकिल चालक सरयू पंजीयारा की मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि सरयू पंजीयारा अपनी पत्नी ललिता देवी (चाय वाली) के साथ मोटरसाइकिल द्वारा एक शादी समारोह में सम्मिलित होकर गोड्डा से घर लौट रहा था| उसी क्रम में धमसांय पेट्रोल पंप के सामने पथरगामा से गोड्डा की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे बसंतराय निवासी बिट्टू यादव ने सरयू पंजियारा के मोटरसाइकिल में सामने से धक्का मार दी| धक्का इतना भीषण था कि सरयू पंजियारा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उसकी पत्नी ललिता देवी एवं बिट्टू यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया| सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही रात्रि गश्ती पर निकले अवर निरीक्षक रूपेश कोठारी ने तीनों को उठाकर बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचा दिया, जहां चिकित्सकों ने सरयू पंजियारा को मृत घोषित कर दिया| सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बिट्टू यादव को नशे में धुत बताया गया| रात्रि में ही थाना प्रभारी बलिराम रावत सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सरयू पंजियारा की लाश को अंत्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों को सौंप दिया| दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर पथरगामा थाना लाया गया|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें