ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी, पथरगामा पूर्वी जिला परिषद सदस्य फुल कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घांटी और प्रधान शिक्षक श्रवण कुमार भगत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्कूल रूआर (स्कूल लौटे अभियान) 2022 का उद्घाटन किया गया l जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम अगले 20 दिनों तक प्रवासी बच्चे एवं जिन बच्चों ने नामांकन करा लिया है एवं स्कूल नहीं आते हैं ऐसे बच्चों के अभिभावकों मिलकर समझा-बुझाकर बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास किया जाएगा l इसके लिए प्रत्येक स्कूल स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है जिसमें प्रधानाध्यापक, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है l सरकार के द्वारा यह पहल की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल तक पहुंचे और शिक्षा का स्तर हमारे झारखंड में आगे बढ़े|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें