ग्राम समाचार न्यूज : पंजाब सरकार की तर्ज पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम आप कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन।
प्राइवेट स्कूलों की नाजायज़ मनमानी व शिक्षा नियम 134a को दोबारा लागू करने की माँग को लेकर आम आदमी पार्टी रेवाड़ी के कार्यकर्ताओं व पीड़ित पैरेंट्स ने आप के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन कर *शिक्षा नियम 134a बहाली हो, प्राइवेट स्कूलों की नाजायज़ लूट बन्द करो* के जोरदार नारे लगाते हुए जिला शिक्षा विभाग के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट श्री मान सिंह जी के मार्फ़त मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी माँगो का ज्ञापन सौंपा। जिसमें निम्नलिखित माँग की गई।
*1* *शिक्षा नियम 134a की दोबारा बहाली हो तब तक 134a के पुराने बच्चों को इस सुविधा से बाहर नहीं किया जाये।*
*2* *पंजाब सरकार की तर्ज पर इस साल कोई फीस वृद्धि ना की जाये और अन्य अमान्य फंड्स पर रोक लगे।*
*3* *पंजाब सरकार की तर्ज पर स्कूल यूनिफॉर्म व किताबें स्कूल द्वारा बताई जाने वाली निश्चित दुकानों से ही खरीदने की बाध्यता खत्म हो।*
*4* *सरकार द्वारा लागू की गई एन. सी.ई.आर.टी. की ही किताबें लगवाना सुनिश्चित हो।*
इस मौके पर आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा के प्रवक्ता एडवोकेट श्री मुकेश कुमार, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, रूप चंद रिटायर्ड हेल्थ इंस्पेक्टर, मनोज यादव रामगढ़, रिटायर्ड थानेदार दयाराम रामगढ़, हंसराज, सोमदत्त, नरेश वशिष्ठ, मोहन लाल सतीजा, उमेश भारद्वाज,गोपाल शर्मा, शान्ति सैनी, मूर्ति सैनी, कमला सैनी, संतोष सैनी, ज्योति सैनी व प्रेमवती प्रजापत आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें