रेवाड़ी, 24 अप्रैल : नगर के सनसिटी सोसायटी स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में 'उत्कर्ष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि संजीव कुमार एस.डी.एम (बावल) व विशिष्टातिथि एसडीएम होशियार सिंह कोसली, आईएमए प्रेजिडेंट डा. आरबी यादव, सामजसेवी रिपुदमन गुप्ता, नप उपप्रधान श्यामसुंदर चुग, पंजाबी समाज के प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक, स्कूल प्रबंधक शशि सिंगला, अनीता सिंगला, प्राचार्य डॉ. नवीन अदलखा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणेश वंदना से की।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य के साथ संगीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने खेल प्रतिभा (ताइक्वांडो और शूटिंग) का उच्च कोटि का जीवंत प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने डांस-ड्रामा लघुनाटिका के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
इस मौके पर नप ईओ पलवल मनोज यादव, पायल यादव, डा. ऋतु गोयल, डा. आत्मप्रकाश यादव, महेश यादव, दिनेश यादव, राकेश सिंहल, एचडीएफसी ब्रांच मैनेजर सुमित गोयल, समाजसेवी अनिल भार्गव विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्य डा. नवीन अदलखा ने जीडी गोयनका गु्रप की उपलब्धियों को विस्तार से बताया तथा ये उम्मीद जताई कि आने वाले समय स्कूल और बुलंदियों का छुएगा। अंत में कवाली प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। विद्यालय प्रबंधक शशि सिंगला व अनिता सिंगला ने सभी अतिथिगणों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें