ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत जी डी गोयनका स्कूल प्रांगण में विश्व श्रवण दिवस मनाया गया जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉo सक्सेना ने अपने संबोधन में बच्चों को विभिन्न तरह के ध्वनि प्रदूषण के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि सभी औद्योगिक क्षेत्र ध्वनि प्रदूषण से प्रभावित है कल कारखानों में चलने वाली मशीनों यातायात के साधनों से काफी शोर उत्पन्न होता है और सुझाया कि सरकार और जनता के संयुक्त प्रयासों से ध्वनि तथा शोर की तीव्रता कम कर के हम ध्वनि प्रदूषण से निजात पा सकते हैं इस अवसर पर अपेक्स हॉस्पिटल धारूहेड़ा के निदेशक डॉo आर के सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें विभिन्न तरह के बीमारियों तथा उपायों के बारे में बताया इस अवसर पर डॉo आर के सिंह, डॉoसाक्षी जैन, डॉo भूपेंद्र यादव, डॉo ज्योति यादव ने सभी बच्चों की विस्तृत जांच की स्कूल प्रबंधक शशी सिंगला ने सभी चिकित्सकों को स्कूल पटका देकर अभिनंदन किया स्कूल प्राचार्य डॉo नवीन अदलखा ने बताया कि बच्चों की स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है तथा साल में दो बार इस तरह की जांच सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें