इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के नए कुलपति का कार्यभार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जेपी यादव को सौंपा गया हैI आज महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गईI प्रोफ़ेसर यादव अगले 3 वर्षों तक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगेI
प्रोफेसर यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए विश्वविद्यालय द्वारा सोपें गए उत्तर दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते रहे हैंI प्रोफ़ेसर यादव ने वनस्पति विज्ञान से एमएससी एवं पीएचडी की हैI विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में उनके 143 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा 4 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैंI इसके अतिरिक्त आपने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में 56 शोध पत्र प्रस्तुत किए हैंI 55 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल की पुनरीक्षण समिति के आप सदस्य रहे हैंI आपने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रहते हुए 5 रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त किए हैं जिनमें से 3 प्रोजेक्ट यूजीसी से प्राप्त हुए हैं , एक प्रोजेक्ट नेशनल मेडिकल प्लांट बोर्ड नई दिल्ली एवं एक प्रोजेक्ट डीएसटी नई दिल्ली की तरफ से मिला हैI कुल मिलाकर 204 लाख रुपए की रिसर्च फंडिंग आपको प्राप्त हो चुकी हैI प्रोफेसर यादव के मार्गदर्शन में 26 शोधार्थी पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं I इसके अतिरिक्त आप विश्वविद्यालय प्रशासन की अनेक परामर्श समितियों के सदस्य रह चुके हैंI जिनमें चीफ वार्डन,नोडल ऑफिसर एनआईआरएफ,लोकल कोऑर्डिनेटर जी आईएएन, एवं विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति का सदस्य होना प्रमुख हैI प्रोफेसर यादव को 15 वर्षों का प्रशासनिक एवं 30 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव भी प्राप्त हैI प्रोफेसर यादव मूल रूप से जिला झज्जर के खातीवास गांव के निवासी हैं तथा वर्तमान में वह सेक्टर 14 रोहतक में रह रहे हैंI इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रोफेसर यादव जैसे शिक्षाविद का विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात हैIउनके आने से निश्चित रूप से विश्वविद्यालय उनके नेतृत्व में चहुमुखी विकास करेगा और उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के शोध कार्यों को एक नई दिशा मिल सकेगीI
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें