सीएम फ़्लाइंग रेवाड़ी की टीम को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि SHAMS Industries Pvt. Ltd Plot No 133 HSIIDC रोजका मेव जिला नूंह द्वारा काफी मात्रा मे प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जिस सूचना के आधार पर उप नि. सतेन्द्र कुमार मुख्यमन्त्री उडनदस्ता रेवाडी व श्री मनीष यादव एस.डी.ओ. पोल्युशन बोर्ड पलवल तथा श्री राहुल यादव एस.डी.ओ सब-डिविजनल बिजली बोर्ड सोहना की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त कम्पनी मे रैड की गई, जो निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त कम्पनी मे पूराने टायर बडी-बडी मशीनो मे जला कर उनमे से तार व तेल अलग किया जा रहा था और काफी प्रदूषण फेल रहा था, जो उपरोक्त कम्पनी की एन.ओ.सी SHAMS Industries pvt ltd. के नाम से ली हुई है,
लेकिन सालासर वेस्ट मैनेजमेन्ट फर्म के मालिक पंकज कुमार द्वारा किराये पर लेकर चलाई जा रही है, जो मौके पर सुपरवाईजर धर्मबीर पुत्र कुंवर पाल निवासी रोण्डा थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशर यू.पी. व सुपरवाईजर मनोज पुर श्री रतिराम मिणा निवासी भगतनपुरा, बामनवास पट्टी खुर्द जिला संवाई माधोपुर राजस्थान हाजिर है। कम्पनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के सम्बन्ध मे श्री मनीष यादव एस.डी.ओ पोल्युशन विभाग पलवल द्वारा कम्पनी को नोटिस देकर आगामी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें