ग्राम समाचार न्यूज : जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन एवम सैदव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा करने वाली जिला रेवाड़ी के गांव पुंशिका निवासी श्रीमति शीला यादव धर्मपत्नी श्री सुभाषचंद के पुत्र अमित यादव का सीजीएल में सिलेक्शन होने व नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर पद मिलने पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव श्यामसुंदर सभरवाल ने बधाई दी.
इस मौके पर बावल हल्का अध्यक्ष राजबीर तिहाडा, रेवाड़ी शहरी प्रधान टेकचंद सैनी, इनसो राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र झाबुआ, रमेश जोत्रीवाल, आर.के. बलवारियां, हरिसिंह सरपंच बेरवाल, पूर्ण सुलखा, संजय नाहर व अन्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें